●Purvanchal News In Hindi
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड पम्प कैनाल पर रविवार को तीसरे दिन धरना जारी रहा।
![]() |
धरना देते किसान |
धीना/चन्दौली। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड पम्प कैनाल पर रविवार को तीसरे दिन धरना जारी रहा।
चेताया कि जब तक चारी व अदसड पम्प कैनाल निर्माण की अनियमितता दूर कर किसानों को टेल तक पानी जब तक नहीं दिया गया तब तक धरना जारी रहेगा।
इस धरने को लेकर अधिकारी व नेताओं ने चुप्पी साध रखीं है.
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त जिलाध्यक्ष अंजनी तिवारी ने कहा कि सिचाई विभाग की लापरवाही का दंश किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
चारी व अदसड पम्प कैनाल के निर्माण में काफी लापरवाही किया गया है। किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है।
पम्प कैनाल शुरू होने में कई बार टेस्टिंग में पाइप फेल होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है।
सिचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसान पानी के लिए परेशान है।संगठन किसानों के हित के लिए हर समय तैयार रहता है।
इस मौके शेषनाथ यादव, दिनेश बिंद, अजीत सिंह, अंजनी सिंह, सन्तोष कुमार, अखिलेश कुमार, अम्बरीष सिंह सोनू आदि रहे।अध्यक्षता गुआ सिंह व संचालन अंजनी तिवारी ने किया।
source: रविन्द्र यादव