●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/चन्दौली: सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू गुरुवार को इस दुःख की घड़ी में शहीद जवान कुलदीप कुशवाहा के परिजनों के घर सांत्वना देने पहुंचे.
शहीद की पत्नी ममता देवी को ढांढस बंधाया. पूर्व विधायक से शहीद की पत्नी ममता देवी ने मौत का कारण अस्पष्ट ना होने पर नाराजगी जताते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग रख दी.
पूर्व विधायक ने आश्वस्त किया कि मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग करूंगा.
शहीद जवान का शव प्राइवेट एम्बुलेंस में देख भड़के गए थे क्षेत्रवासी
सीमा पर शहीद होने वाले वीर सपूतों का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से आते हुए देखा होगा लेकिन प्राइवेट एंबुलेंस आते नहीं देखा होगा.
जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी देखने को मिली थी. क्षेत्र के लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर को धानापुर थाना चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया था.
यह धरना अनवरत 7 घंटे तक चला, जिसके बाद सेना के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि
शहीद जवान की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ होगी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. इसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ.
भाजपा विधायक से असंतुष्ट दिखे थे शहीद के परिजन!
धानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा क्षेत्र दुबे निवासी सैनिक कुलदीप कुमार के जम्मू कश्मीर राज्य के पूछ के राजौरी सेक्टर में रहस्यमय ढंग से हुए मौत को लेकर अस्पष्ट कारण न मिलने की वजह से सभी असंतुष्ट दिख रहे हैं. कुलदीप के शव आने वाले दिन परिजनों की भाजपा विधायक से भी नाराजगी साफ दिखी.
छह सितंबर को सेना के कर्नल ने परिजनों को सूचना दी थी कि कुलदीप की बाथरूम जाते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिनको सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
जहाँ उनकी मौत हो गई है. जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में यह खबर जंगल में लगी बआग की तरह फैल गई थी. सभी लोग शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने लगे थे.
Source:रविन्द्र यादव