●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ चंदौली: सहायक निदेशक मत्स्य विश्वनाथ सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा " प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना " ( PMMSY ) का शुभारम्भ दिन में 12 बजे ई - लॉच द्वारा किया गया. यहां अधिकारियों ने लाइव देखा.
यह योजना वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक 5 वर्षे हेतु लागु की गयी है. सम्पूर्ण भारतवर्ष हेतु कुल निवेश रूपये 20050 करोड़ हैं.
जिसमें केन्द्रांश रूपया 9407 करोड एवं राज्यांश रूपये 4880 तथा लाभार्थी अंश रूपया 5763 करोड़ हैं.
इस कार्यकम में जनपद चन्दौली के अधिक संख्या में मत्स्य पालक, पशु पालक तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं विभागीय अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहें.
Source: रविन्द्र यादव/जिला सूचना विभाग चन्दौली