पुलिस ने छः मवेशियों सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छः मवेशियों सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

●Purvanchal News Print

महुंजी पुलिस ने एवती रामरूप दासपुर गांव के नहर पुलिया के समीप छः मवेशियों सहित तीन पशु तस्कर को गिरप्तार कर उनके पास से तीन नाजायज चाकू बरामद किया गया।


धीना/ चन्दौली: पुलिस ने एवती रामरूप दासपुर गांव के नहर पुलिया के समीप छः मवेशियों सहित तीन पशु तस्कर को गिरप्तार कर लिया।

मौके पर पकड़े गए पशु तस्करों के पास से तीन नाजायज चाकू बरामद किया गया।

पुलिस ने गिरप्तार तीनों तस्करो को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वही मवेशियों को पशु पालकों को सुपुर्द कर दिया गया।

चौकी प्रभारी महुंजी धर्मेंद्र कुमार अपने हमराही कांस्टेबल आलोक सिंह, प्रफुल्ल यादव, मनोज कुमार यादव के साथ भ्रमण कर रहे थे।

तभी एवती रामरूपदासपुर नहर पुलिया के समीप पैदल जा रहे छः मवेशियों सहित तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पशु तस्कर अरविंद कुमार निवासी नौली धानापुर, मुस्तफा वीरासराय धीना, बनारसी यादव बघरी धीना को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।

वही मवेशियों को पशु पालकों को सौंप दिया गया।इस सम्बंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजनारायण पांडेय ने कहा कि पशु तस्करों पर अभियान चलाकर कार्रवाही किया जा रहा है।

Source:  रविन्द्र कुमार