●Chandauli News In Hindi
रेलवे यार्ड में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आधार कार्ड से उसका नाम पता पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।फोटो: सांकेतिक
Purvanchal News Print
Edited By- Vishal Patel
डीडीयू जंक्शन/ चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर अप पोस्ट रेलवे यार्ड में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
उस युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसका नाम पता पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
क्षेत्र के सरेसर रेलवे यार्ड में किसी ट्रेन से गिरने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब से मिले आधार कार्ड में अंकित मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल वाहिद किदवई नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में उसकी पहचान हुई।
वहीं उसके जेब से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने में जुट गई।
मोहम्मद दानिश हैदराबाद किसी कंपनी में काम कर रहा था। लोग कयास लगा रहे थे कि किसी ट्रेन से यात्रा के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने में जुटी है।