कल से नौगढ़ में बच्चों को कीड़ी मारने की गोली खिलाने के चलेगा विशेष अभियान

कल से नौगढ़ में बच्चों को कीड़ी मारने की गोली खिलाने के चलेगा विशेष अभियान

सोशल मीडिया

नौगढ़/चन्दौली। 
जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 26 सितंबर से विकास खंड नौगढ़ में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लोगों को पेट का कीड़ा मारने वाली दवा की गोली खिलाई जाएगी, दवा खिलाने का काम आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा करेंगी । 

अभियान में आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाएंगी और अपने सामने गोली खिलाएंगी। संबंधित विद्यालयों के अध्यापक इस अभियान की निगरानी करेंगे करेंगे और यह देखेंगे कि घर-घर बच्चों को दवा खिलाई गई या नहीं।

 बता दें कि साल में दो बार अल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाती है ,1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली दी जाएगी तथा 2 साल से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी। 

 इस समय कोविड-19 के कारण स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं इसलिए यह दवा घर घर खिलाई जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि यह गोली खाली पेट नहीं खाना है। 

कोविड-19 के लक्ष्मण वाले, एक साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खिलाना है।

 अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया है कि गोली को खिलाने के लिए गांव के लोगों को प्रेरित करें क्योंकि इस दवा के सेवन कराने से बच्चों के पेट में कीड़े नहीं रहते हैं और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी माधुरी देवी ने बताया कि इस अभियान में क्षेत्र की 83आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 94 आशा बहुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।