●Chandauli News In Hindi
यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया. इसमें बच्ची के जन्म को प्रोत्साहित करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकथाम लिंगानुपात को गति देने के साथ शिक्षा के लिए सरकार मदद कर रही.
![]() |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फोटो-सोशल मीडिया फ़ाइल |
चंदौली: जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव ने बताया कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ बच्ची के जन्म को प्रोत्साहित करना , कन्या भ्रूण हत्या को रोकथाम लिंगानुपात को गति देने के साथ शिक्षा पर जोर है.
साथ ही बालिका का टीकाकरण कराकर उसके स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना और अलग-अलग चरणों में इण्टरमीडिएट की शिक्षा तक स्वास्थ्य और शिक्षा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया था.
इस योजना के अन्तर्गत लाभ मिलने के लिए विभागाध्यक्षों ने लक्ष्य को मिशन की तरह पूरा करने का काम किया है.
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ सिर्फ स्लोगन ही नहीं
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं स्लोगन के तहत संचालित उक्त योजना समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने व बालिक को स्वावलंबी बनाने सहायता प्रदान कर रहा है.
बेटियों के जन्म से स्नातक होने तक छ : चरणों में रू0-15,000 / -दिया जाना है. सरकार ने 25 अक्टूबर 2019 को कन्या सुमंगला योजना लागू किया था.
सिर्फ खबरें ही नहीं समाधान भी जरुरी
इस योजना का हमें अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, इसके लिए जिला प्रोवेशन अधिकारी के दफ्तर में पहुंच कर अन्य कई जानकारी ली जा सकती है.कोई दिक्कत महसूस होने पर चन्दौली के डीएम नवनीत सिंह चहल से भी बात किया जा सकता है.
रिपोर्ट By: रविन्द्र यादव