शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास गुरूवार की देर शाम ट्रैक्टर लदा सरिया पीछे से जा रहे बाइक सवार युवक के गर्दन में धंस गया।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक गढवा उत्तरी निवासी शेखर (20) अपनी बहन को शहाबगंज के ढुन्नू गांव में पहुंचा कर वापस अपने गांव जा रहा था।
अभी वह केरा गांव के पास पहुंचा ही था कि अंधेरा होने के कारण आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली पर रखी सरिया को देख न सका।
जिससे उसके गले में सरिया घुस गया। जिससे वहीं पर गिर गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह सरिया निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
Source: रविन्द्र यादव