●Purvanchal News In Hindi
ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार की देर रात पुलिस ने एक जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर कब्जे में ले ली। फिर जुर्माना वसूल छोड़ दिया गया।
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
भुपौली/ अलीनगर: जनपद के भुपौली चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गंगा किनारे अवैध रूप से बिना परमिशन के जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है।
जिसकी शिकायत पर शनिवार की देर रात पुलिस ने एक जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर कब्जे में ले ली। फिर जुर्माना वसूल छोड़ दिया.
बताते हैं कि गंगा किनारे तटवर्ती इलाकों में इन दिनों जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई बिना परमिशन के जोरों पर किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार की देर रात पुलिस ने जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर कब्जे में ले ली। हालांकि रविवार को जेसीबी सहित तीनो ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया।
सूत्रों की मानें तो पुलिस की मिलीभगत के कारण इस तरह का अवैध खनन किया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जुर्माना कर छोड़ दिया गया। इसके छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.