तीन दिन पहले जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगा, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

तीन दिन पहले जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगा, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

Bihar News In Hindi

जला ट्रांसफार्मर 

                                दुर्गावती (कैमूर) :थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा दलित बस्ती में बीते तीन दिन पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया.जला ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगा, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. 

ट्रांसफार्मर जलने के बाद अब तक नहीं बदला गया, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

 बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फोन कर बगल के ही ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ने का मांग किया था. 

जिस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बगल के ही ट्रांसफार्मर में लाइन को जोड़ दिया लेकिन तीसरे दिन बाद भी ट्रांसफार्मर का फ्यूज मार दिया और लगे पोल का बॉक्स वायर समेत धू-धू कर जल गया. 

ट्रांसफॉर्मर के पोल पर लगे वायर को जलते देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी गई. 

मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर का जांच पड़ताल किया गया. 

यहां के ग्रामीण राकेश राम, लाल बहादुर राम, मिथुन,नेता, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार आदि लोगों ने बताया कि तीन रोज से ट्रांसफार्मर जला हुआ है और बिजली विभाग के आला  पदाधिकारियों को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कई बार सूचना दिया गया लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया. 

जिसका नतीजा है कि आज हम लोग अंधेरे में रात बिता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में बहुतेरे समाजसेवी लोग विकास करने की बात करते नजर आ रहे हैं और विधानसभा चुनाव का प्रचार  कर रहे हैं लेकिन दलित बस्ती का ट्रांसफार्मर जलने के बाद ना कोई समाजसेवी व  प्रतिनिधियों का ध्यान है और ना ही पदाधिकारियों का ध्यान है,खजुरा दलित बस्ती के लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं. 

क्या कहते हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी: जेई रामाकांत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने और पोल के बॉक्स वायर जलने का सूचना मिली है. बहुत जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. 

Source:Sanjay Malhotra