वाराणासी: एसवी क्रेडिट लाइन लिमिटेड ने कोरोना वारियर्स व नागरिकों को मास्क, सेनेटाइजर,हैंडवाश साबुन का किया गया वितरण

वाराणासी: एसवी क्रेडिट लाइन लिमिटेड ने कोरोना वारियर्स व नागरिकों को मास्क, सेनेटाइजर,हैंडवाश साबुन का किया गया वितरण

                            वाराणसी। चौक थाना इंस्पेक्टर डॉक्टर आशुतोष तिवारी को एसवी क्रेडिट लाईन लिमिटेड द्वारा कोरोना काल में नागरिकों की मदद एवं सहयोग करने की वजह से बिजनेस हेड देेेवनाथ मिश्रा और प्रभागीय प्रबन्धक दिलीप यादव, कमल सिंह, हेड एचआरअनुपम त्रिपाठी और शाखा प्रबन्धक अभिषेख मिश्रा द्वारा कोरोना हाइजीनिक किट मास्क,सैनिटाइजर, हेंड वास, साबुन प्रदान किया गया।

 इसके पहले भी एस वी क्रेडिट लाइन लिमिटेड द्वारा लोगों को मास्क ,सैनिटाइजर, साबुन, हेंड वास उपलब्ध कराकर कोरोना से बचाव के सुझाव दिये गये थे।

 वर्तमान में लोगों को फाइनेंस की सुविधा देकर इस कम्पनी द्वारा आगे बढ़ने के लिये लगातार प्रोत्साहन किया जाता रहा है। 

यह कम्पनी आरबीआई द्वारा दिये गये निर्देशों के आधार पर कार्य कर रही है एवं समय समय समाज के लोगों को विभिन्न प्रकार से सहायता कर रही है। 

source:भूपेंद्र कुमार