●Chandauli News In Hindi
●सकलडीहा तिराहे पर धरना पर बैठे सपा नेता ने कहा-पूरे प्रदेश में हो रही यादवों की हत्याएं
●जनपद में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराए
जब मनोज काका सकलडीहा सघन तिराहे पर धरना देना शुरू किया तो पुलिस उन्हें धरना स्थल से हटाने के लिए मान मनौव्वल करती दिखी. वहीं फोर्स भी धरना स्थल पर पहुंचने लगी थी.
फिर मौके पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा पहुंच गए, सीओ ने आला अफसरों से बातचीत के बाद अनमोल हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन की मोहलत मांगा,फिर मनोज काका ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा, इसके बाद धरना समाप्त हो गया.
भाजपा सरकार में पुलिस अपराधियों की मददगार बनीं
धरना स्थल पर बैठे मनोज सिंह काका ने खुला आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में यादवों को निशाना बनाते हुए उनकी हत्याएं हो रही है. भाजपा की सरकार में पुलिस प्रशासन अपराधियों की मददगार बनी हुई है. इसका उदाहरण है अनमोल यादव की हत्या.
मनोज काका को उनके घर किया गया था नजरबंद
पुलिस ने घर पर पहुंच कर रोकने का भी प्रयास किया मगर उनका यह कहना था कि वे जनपद सहित पूरे प्रदेश में हो रही हत्याओं के पर्दाफ़ाश की मांग करते हैं. जिले यूरिया की किल्लत है इस सवाल को लेकर ज्ञापन देंगे. फिर कमालपुर में भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई.
सोशल मीडिया पर सूचना के बाद जुट गए सपाई
मनोज काका के सोशल मीडिया पर धरने की सूचना देने के बाद सपाई सकलडीहा के सघन तिराहे पर जुट गए थे. इसी तरह जब वे घर पर थे तब भी पुलिस महकमें से बातचीत के दौरान फेसबुक पर लाइव थे.
पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का लगाया आरोप
पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. कहते हैं कि सकलडीहा पुलिस के संज्ञान में हत्यारे नामजद होने के बावजूद भी अभी तक उनको गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज पाई. पुलिस उन हत्यारों को बचाने का काम कर रही है.
पिछले शनिवार को गायब हुआ था अनमोल
बात दें कि पिछले शनिवार को रात्रि में बात करते हुए निकला अनमोल अचानक गायब हो गया था. उसके अपहरण की आशंका के बाद गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,अगले दिन उसकी लाश एक कुएं से बरामद हुई थी.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार