ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल डुमरिया गांव पहुंचे, संघ प्रचारक के परिजनों से भेंट कर जताया शोक संवेदना

ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल डुमरिया गांव पहुंचे, संघ प्रचारक के परिजनों से भेंट कर जताया शोक संवेदना

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल रविवार की सुबह नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में पहुंचे । बलिया में संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय महेंद्र यादव के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

●Purvanchal News Print

●Edited By -Ashok Kumar Jaiswal

जनपद प्रभारी व राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल 

नौगढ़/चन्दौली। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल रविवार की सुबह नौगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव गये। बलिया में संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय महेंद्र यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

 प्रभारी मंत्री ने पत्नी मीरा को ढांढस बंधाया और दोनों बच्चे मधुकर और माधुरी से मिले और उनका दुख दर्द बांटा । इसके अलावा परिजनों में कैलाश यादव, ब्रह्मदेव, राजदेव तथा गुरुचरन को सांत्वना देते हुए कहा कि बच्चों का ख्याल रखना आप सभी का दायित्व है।

 प्रभारी मंत्री का कस्बा नौगढ़ तथा डुमरिया मोड़ पर आर एस एस के खंड कार्यवाह बसंत केसरी,भाजपा मंडल नौगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी, जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी, रामकृष्ण अवस्थी, अजय पांडे, संदीप मौर्य ने माला फूल पहनाकर स्वागत किया । 

सांत्वना देने के बाद घर से बाहर निकले मंत्री को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और शिकायत पर सहायक अभियंता विद्युत अनिल सिंह को गांव में जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने एवं 25 केवीए का लगाने को कहा।

कीचड़ से पैदल चलकर आए प्रभारी मंत्री ने डीपीआरओ और जिला विकास अधिकारी को रामवृक्ष  के घर से स्वर्गीय महेंद्र यादव के घर तक मनरेगा योजना से 800 मीटर कच्चे मार्ग को आरसीसी या इंटरलॉकिंग से संतृप्त करने को कहा।

खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने धान कटने के तुरंत बाद कार्य प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रदीप मौर्य, धनंजय पांडे ,चंद्र प्रकाश दुबे , राधेश्याम श्रीवास्तव, पारसनाथ खरवार के अलावा उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता, सीओ नक्सल नीरज सिंह, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र मौर्य तथा पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद रहे ।