यूपी: कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, 24 घंटे में 2237 नए कोरोना मरीज, चौबीस की हुई मौत

यूपी: कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, 24 घंटे में 2237 नए कोरोना मरीज, चौबीस की हुई मौत

 Hindi News/उत्तर प्रदेश

यूपी में कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आज 24 घंटे में जहां 2237 नए कोरोना केस मिलें है वही चौबीस की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। जबकि चन्दौली जनपद में कुल दस नए मरीज सामने आए हैं।
सांकेतिक फोटो

 

लखनऊ। यूपी में कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आज 24 घंटे में जहां 2237 नए कोरोना केस मिलें है वही चौबीस की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। वहीं खबर है कि चन्दौली जनपद में दस कुल नए मरीज सामने आए हैं। 

इस प्रकार अब तक यूपी में मरीजों की संख्या 4,80,082 तक पहुंच गई है। जबकि यूपी में अब तक 7007 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अबतक 4,48,644 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं

जहां लखनऊ में 266 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि गौतम बुद्ध नगर में 211 नए केस हुआ है। गाजियाबाद में 181 कोरोना केस नए हो गये। वहीं आज प्रयागराज में 104 नए कोरोना केस और साथी ही मेरठ में 127 नए कोरोना मरीज लिस्टेड हुए हैं।

चन्दौली में 10 नए मरीज, अब तक कुल 3791 केस हुए दर्ज

शुक्रवार को प्राप्त परिणाम में 10 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 5 महिला तथा 5 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 1 बैंक मैनेजर, 1 किसान, 3 गृहणी, 1 प्राईवेट जाॅब, 2 छात्र है। 

जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरीय क्षेत्र से 5, डी.डी.यू. नगर के 2 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। 

जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1064 नमूने संग्रहित किये गए। आज 19 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए व 1 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुयी है। 

इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 3791 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 117 है। 3628 स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 46 मृत्यु हो चुकी है।