यूपी में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन 'मिलाद उन नबी' का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मना

यूपी में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन 'मिलाद उन नबी' का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मना

 

Hindi News/उत्तर प्रदेश

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन 'मिलाद-उन-नबी' यानि बारावफात का पर्व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Purvanchal News Print

लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन मिलाद- उन -नबी का पर्व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के प्रमुख मस्जिदों के साथ-साथ अन्य छोटी-बड़ी मस्जिदों में भी भव्य सजावट की गई थी। 

मुस्लिम इलाकों में लाइत झालरों और झुमरू से सजावट हुआ था, देर शाम को यह नज़रा देखने लायक रहा। नगर के विभिन्न हिस्सों में मिलाद -उन -नबी या बारावफात का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

 जनपदों में आस्था के आगे कोरोना का खौफ भी बेअसर देखा गया। यूपी के वीरांगना नगर झांसी में पारंपरिक हर्षोल्लास पूर्वक बाबा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस  को मुस्लिम भाइयों ने बड़े धूमधाम से मनाया। 

 इस अवसर पर महानगर की प्रमुख मस्जिदों व अन्य छोटी मस्जिदों में भारी सजावट की गई थी।  जगह-जगह मुस्लिम इलाकों में लाइट झालर की सजावट दिखी।