बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, रामगढ़ से जीतेगा राजद: परशुराम

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, रामगढ़ से जीतेगा राजद: परशुराम

कांग्रेस नेता परशुराम सिंह के साथ बैठक

दुर्गावती (कैमूर)।
 दुर्गावती बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में दुर्गावती प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक कमला प्रसाद पांडे की अध्यक्षता और ईश्वरानन्द सिंह के संचालन में संपन्न हुआ।

 बैठक में बतौर मुख्य अतिथि और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परशुराम तिवारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो दूसरी तरफ रामगढ़ विधानसभा से राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत तय है।

 एनडीए की सरकार में पिछले 13 सालों से बिहार की जनता कराह उठी है तो वही 5 साल से रामगढ़ विधानसभा से नेतृत्व कर रहे भाजपा के विधायक की इस बार करारी हार होगी चुकी।

 इस सरकार से जनता ऊब चुकी है कोरोना के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया प्रवासी मजदूरों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

 सभी गरीब किसान मजदूर बेरोजगार हो गए तो वहीं देश के प्रधानमंत्री अपने के लिए 7 हजार करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीद लाए कोरोना से पहले देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई कोरोना में जो बचा था, वह भी बर्बाद हो गया लेकिन देश के चार पांच उद्योगपतियों का आर्थिक विकास 100 से 200% हुआ है।

 केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है किसान बिल के नाम पर किसानों को उद्योगपतियों के हाथों में ढकेल दिया गया इस बार बिहार की जनता मन बना ली है एनडीए की सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकना है। यही कारण है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है कांग्रेस और सभी एलायंस के दल मजबूती से हर एक उम्मीदवार को जिताने में लगे हुए हैं।

कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रामगढ़ विधानसभा में डोर टू डोर कंपन करेंगे राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता भी चुनावी रैलियां बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे।

 इस बार रामगढ़ विधानसभा से राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह वहीं मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद को जिताने का काम किया जाएगा दूसरी तरफ चैनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भी इस बार रिकॉर्ड मतों से चुनाव महागठबंधन के बदौलत जीतेगा।

 बैठक में वशिष्ठ पांडे उर्फ मुन्ना पांडे पारसनाथ चौबे गोपाल चौबे देवेंद्र नारायण सिंह अफरोज खान राजाराम यादव बब्बन सिंह अलख दुबे मुरली मनोहर पांडे नंद जी बाबू खान नगीना पांडे रामजन्म गिरी अमरनाथ दुबे राजवंश पांडे सत्येंद्र तिवारी कविता रावत विनोद यादव समेत काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।