Uttar Pradesh News In Hindi
लखनऊ से सटे बाराबंकी में मंगलवार की शाम 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सांकेतिक फोटो
Purvanchal News Print
बाराबंकी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में मंगलवार की शाम 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहम्मदपुर खाला इलाके में एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका शौच के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी, तभी सुनसान जगह देखकर राकेश नामक युवक ने उसे उसे दबोच लिया और जबरन दुराचार भी किया।
उस नाबालिक बालिका की चीख पुकार सुनकर आसपास के दौड़ पड़े और लोगों ने आरोपी को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।बाद में पुलिस ने आरोपी को बलात्कार के आरोप में जेल भेज दिया।