●Chandauli News In Hindi
बड़ौदा यूपी बैंक ने सरकरी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के साथ ही ऋण माफी योजना का भी क्रियान्वयन स्वाभिमान योजना के तहत दे रहा है।
●पहली अक्टूबर से 31 दिसंबर तक रेड उपभोक्ताओं के एनपीए हुए खातों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू
![]() |
सांकेतिक फोटो |
●Purvanchal News Print
●Edited By- Vishal Patel
चन्दौली। जनपद के अलीनगर स्थित बड़ौदा यूपी (पूर्ववर्ती काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक) के रीजनल कार्यालय पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई।
इसमें सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के साथ ही ऋण माफी योजना का भी क्रियान्वय स्वाभिमान योजना के तहत करने का निर्णय लिया गया।
रीजनल मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्वाभिमान योजना के तहत पहली अक्टूबर से 31 दिसंबर तक रेड उपभोक्ताओं के एनपीए हुए खातों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू किया है।
जिसमें केसीसी, एमएसएमई व रिटेल रेड में 25% से लेकर 65% तक माफ किया जाएगा ।वहीं एनपीए के तिथि से संपूर्ण ब्याज भी माफ कर दिया जाएगा।
जनपद के बैंक कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि रेड उपभोक्ताओं को जागरूक कर इस योजना का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाने का काम करें। इस मौके पर बैंक मैनेजर इंद्रजीत सिंह सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।