छात्रों के हंगामे के बाद पोस्ट ऑफिस में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य

छात्रों के हंगामे के बाद पोस्ट ऑफिस में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य

 ●Chandauli News In Hindi

मोदी सरकार ने आधार कार्ड संशोधन के लिए पोस्ट ऑफिस में व्यवस्था कर दी है। डाकघरों में कंप्यूटर व कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। पर काम ठप है।

डेढ़ माह से कभी नेटवर्क तो कभी कंप्यूटर खराबी का बहाना कर आराम फरमा रहे थे कर्मचारी

 शोर मचाने के बाद शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन

●Purvanchal News Print

●Edited By: P. Yadav

सकलडीहा /चन्दौली। मोदी सरकार ने आधार कार्ड संशोधन के लिए पोस्ट ऑफिस में व्यवस्था कर दी है। डाकघरों में कंप्यूटर व कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं, पर काम ठप है। हंगामा मचाने के बाद आज संशोधन का काम शुरू हो पाया।

आलम यह है कि चन्दौली जनपद के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस में काफी दिनों से आकर कंप्यूटर पड़ा हुआ है। मगर कहीं आपरेटर न होने, तो कभी नेटवर्क प्रॉब्लम का हवाला देते हुए आधार कार्ड संशोधन का काम बंद था। 

जब गुरुवार को छात्रों ने पोस्ट ऑफिस में हंगामा किया तो कंप्यूटर व्यवस्था को चालू किया गया।  बताते हैं कि  यहां कंप्यूटर आये हुए डेढ़ माह से अधिक समय हो रहा है किंतु अभी तक महज 25 -30 लोगों का ही आधार कार्ड संशोधन हो पाया है।

पोस्ट ऑफिस गेट पर हंगामा करते छात्र

 खबर है कि छात्रों के हंगामे को देखते हुए विभाग में आनन-फानन में कंप्यूटर के सिस्टम मैनेजर रजनीकांत यादव को बुलाकर कंप्यूटर चालू कराया। यहां वोडाफोन का नेटवर्क न होने से एयरटेल का नेटवर्क भी जोड़ा गया।  

सकलडीहा रेलवे पोस्ट ऑफिस के बड़े बाबू सतीश चंद्रा ने बताया कि विभाग में बनाने वाले मैकेनिक को सूचना दे दिए हैं। वह जल्द से जल्द आकर कंप्यूटर सही कर देंगे।

 कंप्यूटर मास्टर राजाराम का कहना था कि  यहां का मोडम वोडाफोन का है इसलिए नेटवर्क नहीं मिल रहा है। एयरटेल मोडम लगाया जायेग। जिससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी। इसके बाद आधार कार्ड संशोधन काम मे तेजी आ जायेगी।