●आईपीएफ टीम ने सब्जी मंडी का मुआयना कर जमाखोरों पर की कार्रवाई की मांग
![]() |
सोशल मीडिया, फोटो |
Purvanchal News Print
Edited By- भूपेंद्र कुमार
चन्दौली/लखनऊ। आलू के दाम तो पहले से ही जब से किसानों के खेतों से निकलकर व्यापारियों के पास पहुंचा था, तब से ही बढ़ना शुरू हो गया था। लेकिन अब प्याज भी खरीददार के आंसू निकालना शुरू कर दिया है।
मौजूदा बाज़ार में शहर से लेकर गाँव तक अच्छे किस्म के प्याज 75-80 रू० प्रति किलो से उपर बेचा जा रहा है। लोगों की शिकायत पर आई पी एफ नेता अजय राय के नेतृत्व में एक टीम चन्दौली समेत कई जनपदों में खुदरा दुकानों समेत सब्जी मंडियों में जाकर प्याज की उपलब्धता, कीमत आदि की जानकारी ली, तो महंगाई की स्थिति देखकर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की याद आ गई.
बाजारों के मुआयना के बाद आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि चन्दौली जनपद के विभिन्न बाजारों में प्याज का पर्याप्त स्टॉक होने की जानकारी मिली है। जमाखोरों द्वारा भारी मात्रा में प्याज का स्टॉक कर लिया गया है।
इस साजिश के तहत प्याज का बनावटी किल्लत दर्शाकर महंगी कीमत पर प्याज बेचा जा रहा है।आलू का भी यही हाल है। 40 - 50 रू० प्रति किलो की ऊंची कीमत पर आलू भी बेचा जा रहा है। बनावटी किल्लत एवं महंगाई से लोग परेशान हैं लेकिन जिला प्रशासन चुप बैठी है।आईपीएफ नेता ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि जब-जब प्याज महंगा हुआ है, सरकार बदली है। इस बार भी सरकार बदलने के संकेत आना शुरू हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जमाखोरों, मुनाफाखोरों, कालाबाजारियों को सरकार संरक्षण देने से बाज आएं अन्यथा आईपीएफ आंदोलन चलाएगी।
रिपोर्ट-भूपेंद्र कुमार