कथा वाचिका ने मानस के चौपाइयों की सुंदर व्याख्या कर सबको किया मंत्र मुग्ध

कथा वाचिका ने मानस के चौपाइयों की सुंदर व्याख्या कर सबको किया मंत्र मुग्ध

राम-लक्ष्मण व सीता की झांकी



Purvanchal News Print

Edited By: अशोक कुमार जायसवाल

नौगढ़/चन्दौली। उत्तर प्रदेश जनपद चन्दौली के कस्बा नौगढ़ में चल रहे श्री राम कथा के पांचवें दिन गुरुवार की रात में राम विवाहोत्सव की आकर्षक झांकी सजी और भक्तगण भगवान राम व सीता का दर्शन कर विवाह के साक्षी बने। 

कथा वाचिका सुनीता ने मानस के चौपाइयों की सुंदर व्याख्या करते हुए श्री राम जानकी समेत चारों भाइयों के विवाह से लेकर माता सीता की विदाई के सुंदर प्रसंग को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।  

श्री राम विवाह प्रसंग के अलावा धनुष यज्ञ, स्वयंवर, राम बरात, चारों भाइयों के फेरे और जनकपुरी एवं अयोध्या में आमोद प्रमाद तथा आनंद- मंगल के संगीतमय प्रसंग को सुनकर कथा प्रेमियों ने खूब आनंद लिया। 

नौगढ़ में श्रीराम कथा सुनते लोग

राम कथा सुनाते हुए कथावाचिका ने कहा कि राम सीता की प्रथम भेंट एक पुष्प वाटिका में होती है, जहां सीता अपनी सखियों सहित गौरी पूजन के लिए पुष्प तोड़ती है, जैसे ही माता सीता श्री राम को देखती है तो अपनी दोनों आंखें बंद कर लेती है। सीता स्वयंवर में रखी गई शर्त के अनुसार कोई भी राजा प्रत्यंचा नहीं चढ़ा पाया। 

गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से राम उठे और धनुष को उठाकर जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाने की कोशिश किया धनुष पलभर में ही टूट गया। धनुष टूटते ही श्रीराम के गले में माता सीता ने वरमाला डाल दिया। 

कथा के दौरान संगीतकार रिंकू रसिया ने "बेटी ससुरे में रहिया तू चांद बनके, "चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया, "राम जी से पूछे जनकपुर के नारी को सुनाकर भाव विभोर कर दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय सियाराम के जयकारे लगाए। इसी बीच शिव धनुष टूटने के संकेत से पहुंचे परशुराम अत्यंत क्रोधित हो गए और वह राजदरबार पहुंच गए। परशुराम और लक्ष्मण के बीच तीखे संवाद के बाद राम की विनम्रता के आगे परशुराम नतमस्तक हो गए। 

भगवान राम की आरती में मारकंडे जायसवाल, शंकर सोनी, कांता जायसवाल,केदार केसरी, ओम प्रकाश जायसवाल, शिवनारायण जायसवाल, गुलाब केसरी, मनशा मद्धेशिया, जगरनाथ गोंड, संजय मोदनवाल, विजय सोनकर, शशिकांत केसरी, सुदर्शन केसरी, आदित्य जायसवाल, लालबरत विश्वकर्मा, नान्हू माली, हिमांशु जायसवाल, शिवांशु जायसवाल, हरि माली, प्रदीप कुमार और शांति पांडे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।