![]() |
सोशल मीडिया |
Purvanchal News Print
Edited By-विशाल पटेल
चन्दौली/लखनऊ। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा नहीं होने के साथ ही आंशिक बादल रहने के आसार हैं।
कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा नहीं होगी मगर आसमान में बदल छाए रहेंगे।
उनके अनुसार औसत अधिकतम तापमान 33.0 से 34.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 17.0 से 19.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 70 % तथा सामान्य गति से अधिकतर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना बतायी गई है। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने को कहा है।
किसान गेहूं की बुवाई हेतु खेतों की तैयारी में जुटें
श्री पांडेय ने किसान भाइयों को सलाह दी है की रात के तापमान में गिरावट को ध्यान में रखते हुए गेंहू की बुवाई हेतू खाली खेतों को तैयार करें तथा उन्नत बीज व खाद की व्यवस्था करें।
धान की कटाई से दो सप्ताह पूर्व सिंचाई बंद कर दें
मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को सलाह है कि धान की कटाई से दो सप्ताह पूर्व सिचाई बंद कर दें। फसल कटाई के बाद फसल को 2-3 दिन खेत में सूखाकर गहाई कर लें। उसके बाद दानों को अच्छी प्रकार से धूप में सूखा कर भंडारण करे।
सरसों बुवाई का उचित समय
कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि इस सप्ताह सरसों की बुवाई का उचित समय है। बुवाई से पहले किसान भाईयों को सलाह दी जाती है की बेहतर बीज अंकुरण के लिए इष्टतम मिट्टी की नमी सुनिश्चित करे। सरसों की निम्न प्रजाति जैसे पूसा विजय, पूसा सरसों -29, पूसा सरसों -30, पूसा -31 आदि । बीज दर: - 1.5-2 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से बुवाई करे।
मटर राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर करें बुवाई
मटर की बुवाई के लिए उपयुक्त समय है। मटर की अनुशंसित किस्मों जैसे पूसा प्रगति, अर्केल के लिए। बीज को कवकनाशी, कैप्टान या थिरम @ 2.0 ग्राम / किग्रा और उसके बाद फसल-विशिष्ट राइजोबियम कल्चर से उपचारित करके बुवाई करे।
अच्छी अंकुरित आलू ही बोयें किसान
किसानों को यह सलाह दी जाती है कि अच्छी अंकुरण के लिए आलू के बीज को M-45 से उपचारित करके बुवाई करें।
पशुओं को अन्त:परजीवी नाशक दवाई दें पशुपालक
किसान भाइयों को सलाह है पशुओं को अन्त:परजीवी नाशक दवाई पशु चिकित्सक की सलाह अनुसार नियमित दें।
रिपोर्ट-विशाल पटेल