Bihar Election: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र 203 के बूथ संख्या- छह पर नहीं पहुंच पाएगा चार पहिया वाहन

Bihar Election: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र 203 के बूथ संख्या- छह पर नहीं पहुंच पाएगा चार पहिया वाहन


अधूरी पड़ी नाली, फोटो-pnp

Purvanchal News Print 

दुर्गावती (कैमूर)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव बूथ संख्या-6 पर चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। अब देखना यह है कि इसके लिए प्रशासन के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है? 

बताते चलें कि दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव में दो माह पहले वर्तमान बीडीसी के द्वारा नाली बनाने के लिए सड़क को बीच से तोड़ दिया गया था। जिसके चलते दो माह से चार पहिया वाहन का गांव में आना-जाना पूर्ण रूप से बंद है।

 गांव में किसी के बीमार होने पर  गांव के बाहर चारपाई से ले जाकर के गाड़ी मे बिठाया जाता है। इतना ही नहीं प्रचार प्रसार में आ रहे प्रत्याशी गांव के बाहर गाड़ी खड़ी करके गांव में घूम रहे हैं। इस विषय की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को ग्रामीणों के द्वारा दी जा चुकी है। 

चुनाव में महज एक सप्ताह का समय बाकी है लेकिन अभी तक नाली निर्माण कार्य प्रारंभ नही  कराया गया है। जिससे चुनाव के दिन चार पहिया वाहन बूथ तक नहीं पहुंच पाएंगे।

 इतना ही नहीं रास्ता नहीं होने के कारण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाया जा रहा कर्तव्य रथ भी गांव में नहीं पहुंच पायेगा।

चुनाव की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों में यह उम्मीद जगी थी कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ तक चार पहिया वाहन ले जाना अनिवार्य है। जिसके वजह से प्रशासन के द्वारा इसके ऊपर पहल कर के नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा ।

लेकिन चुनाव महज एक सप्ताह रह गया है मगर अभी तक नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीणों में यह भी उम्मीद टूटती हुई नजर आ रही है। ग्रामीण इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि आखिरकार कब तक गांव के लोग इस समस्या से जूझते रहेंगे। 

इस समस्या के विषय में ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के यहां गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पाया।