Purvanchal News Print
कैमूर /भभुआ। प्रखण्ड के नुआंव-कोचस पथ के एवंती ब्रम्ह स्थान से गोड़ियारी तक जानेवाली सड़क बनने के बाद मरम्मत तक नहीं हुई। मरम्मत के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ सड़क बनने के बाद।
सड़क बने पांच वर्ष पूरे हो गए। इस बीच सड़क की हालत भी जर्जर हो गई। कहीं सड़क धंस गई है तो कहीं टूट गई है। जगह-जगह सड़क की गिट्टी उखड़ गई है। सड़क किनारे कटीली झाड़ियां उग आई हैं।
जिसकी कभी सफाई तक नहीं हुई। अब धीरे-धीरे सड़क पर फैलते जा रही हैं।
लेकिन विभाग सड़क निर्माण एजेंसी से कुछ भी पता करने की जहमत नहीं उठाया। सड़क बनने के बाद देखने तक नहीं आया संवेदक। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बनी T03 से गोड़ियारी तक 1.679 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर एक करोड़ चार लाख रुपये खर्च होने थे।
जिसमें बनने के बाद पांच वर्ष के रख रखाव पर आठ लाख एक हजार रुपये खर्च करने थे। लेकिन रख रखाव के नाम पर उक्त लम्बाई तक बनी सड़क के किनारे की कभी सफाई भी नहीं हुई। अब जब सड़क टूटने लगी है, लोग सड़क मरम्मत की याद करने लगे हैं।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर विभाग के जेई सन्तोष तिवारी ने बताया कि सड़क मरम्मत की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
Report- संजय मल्होत्रा