आरक्षित वन क्षेत्र में घुसकर खाली जमीनों को जोत रहे दो ट्रैक्टर समेत एक ड्राइवर गिरफ्तार

आरक्षित वन क्षेत्र में घुसकर खाली जमीनों को जोत रहे दो ट्रैक्टर समेत एक ड्राइवर गिरफ्तार

 नौगढ़/चन्दौली। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत उप वन प्रभाग नौगढ़ में आरक्षित वन क्षेत्र में घुसकर खाली जमीनों को जोत रहे दो ट्रैक्टर समेत एक ड्राइवर को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। 

वन विभाग की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। पकड़े गए ड्राइवर को कोविड-19 का परीक्षण के बाद जेल भेज दिया। उप प्रभागीय वनाधिकारी  दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वन अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि नौगढ़ रेंज के( मगरही वीट) पश्चिमी गहिला ,कंपार्टमेंट नंबर 12 में तथा मझगाई रेंज के गंगापुर वीट कंपार्टमेंट नंबर 7 में अतिक्रमणकारियों के द्वारा आरक्षित वन भूमि को कब्जा करने हेतु ट्रैक्टर से प्राकृतिक वनस्पतियों एवं झाड़ियों को नष्ट करते हुए जुताई किया जा रहा था।

 जुतान की सूचना मिलने ही अधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान एवं वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को रेंज कार्यालय ले आया गया। 

इस दौरान वन विभाग की टीम देखकर ट्रैक्टर लेकर भाग रहे ड्राइवर बाबूराम पुत्र लालजी, ग्राम पड़हवा, थाना चकरघट्टा, जिला चंदौली को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया जबकि दूसरे ट्रैक्टर  का ड्राइवर कूदकर जंगल के अंदर छुप गया।

 छापेमारी के दौरान वन दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा विजय यादव, वनरक्षकों में राजकुमार, महेंद्र चौहान, प्रसिद्ध, रामकृत यादव राजेंद्र प्रसाद, दूधनाथ , पप्पू सोनकर , वन विभाग के वाचर शामिल रहे ।