बिहार के पहले रविदास धाम मसोई में पूर्णिमा पर समर्थकों की हुई बैठक

बिहार के पहले रविदास धाम मसोई में पूर्णिमा पर समर्थकों की हुई बैठक

बैठक में शामिल लोग

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार के प्रथम प्रसिद्ध श्री गुरु रविदास धाम मसोई के प्रांगण में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के नेतृत्व में पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसमें कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार ने बताया कि उक्त संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास के नेतृत्व में पूरे बिहार में संगठन काम कर रहा है। 

परंतु कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आरएसएस बीजेपी के षड्यंत्र पर एक दूसरा भी संगठन काम कर रहा है। जो अपने आप को कहता है कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं परंतु उसके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है।

 यह संगठन कई बार फर्जी अध्यक्ष से प्रमाण पत्र की मांग कर चुका है लेकिन अभी तक कोई प्रमाण पत्र संगठन के बीच में उपस्थित नहीं किया गया है। जिसको लेकर धर्म संगठन के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। 

यदि प्रमाण पत्र नहीं दिखाया तो अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला कमेटी फर्जी प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा।

 पूर्णिमा के अवसर पर बिहार के प्रथम

रविदास धाम मसोई में जुटी भीड़

                                       श्री गुरु रविदास धाम मसोई में सैकड़ों की संख्या में गुरु प्रेमी सात संगत कैमूर जिला के कोने- कोने से उपस्थित हुए।

 जिसमें सभी ग्रुप प्रेमी साथियों ने यह संकल्प लिया है कि श्री गुरु रविदास धाम मसोई में अग्रसर विकास की ओर चलते हुए यहां सभी लोगों को एकजुट होकर के धाम पर विकास करने का संकल्प लिया गया है । 

उक्त बैठक का संचालन कर रहे राम अशीष लोहिया अध्यक्षता श्री नथुनी दास व संत श्री घुरभरी दास व धाम के पुजारी गोवर्धन दास बिहार प्रदेश संगठन सचिव डॉ नरसिंह दास पिंटू दास अखिलेश कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में संत उपस्थित रहे।