अलीनगर-सकलडीहा मार्ग के जाम से पैदल चलना हुआ दुश्वार

अलीनगर-सकलडीहा मार्ग के जाम से पैदल चलना हुआ दुश्वार


जाम में चलना जोखिम भरा काम





अलीनगर।  सकलडीहा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की कतार इस कदर लग जा रही है कि राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।

यही नहीं इससे उड़ रहे धूल से सड़क किनारे बसे लोगों के साथ ही राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से प्रतिदिन जनपद ही नहीं बल्कि कई जनपद को ट्रकों का आवागमन रात के समय होता है । 

लेकिन नो एंट्री 5 बजे भोर में खत्म होने के बाद भी 10 बजे तक ओवरलोड ट्रकों का कतार इस कदर लगी रहती है कि साइकिल ,मोटरसाइकिल के साथ पैदल भी निकलना राहगीरों के लिए मुसीबत भरा साबित होता है।

यही नहीं इससे उड़ रहे धूल से सड़क किनारे बसे लोगों के साथ राहगीरों कुचलना भी काफी मुसीबत भरा साबित होता है। 

यही नहीं दुर्घटना का सबब भी बना हुआ है। इससे पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

जिसमें राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहा है। यही नहीं लगभग आधा दर्जन मौतें भी इसी गड्ढों की वजह से हो चुकी है। इसकी शिकायत कई बार राहगीरों ने किया ।

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर किसान नेता केदार यादव, प्रदीप गोंड, विजय मिश्रा ,कमलेश प्रधान, प्यारेलाल, रोहित कुमार सहित तमाम लोगों ने इसको लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।