दुर्गावती (कैमूर)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन में उतरे युवा खरवार महासभा कैमुर जिला महासचिव, रविशंकर खरवार उपमहासचिव अजित खरवार युवा खरवार महासभा उपाध्यक्ष रवि प्रकाश खरवार के गांव दुर्गावती प्रखण्ड स्थित कसथरी में बैठक सम्पन्न हुआ।
उक्त बैठक में राजद को सपोर्ट करने का निर्णय लिया गया उपस्थित श्री अशोक खरवार, सरोज खरवार , दिलिप खरवार, उदय प्रकाश खरवार,जय प्रकाश खरवार, आनन्द खरवार व राजद पुराने समाजिक कार्यकर्ता श्री राम जन्म मल्लाह एवं जियुत मल्लाह उपस्थित हुए सब लोगों ने एक साथ संगठित होकर राष्ट्रीय जनता दल के भावी प्रत्याशी भाई सुधाकर सिंह जी को भारी से भारी संख्या में अपना मतदान करने व विजई बनाने का संकल्प लिया।
source-संजय मल्होत्रा