इलिया में बोलेरो गाड़ी से तीन गोवंश बरामद किया, पुलिस के सामने से तस्कर फरार

इलिया में बोलेरो गाड़ी से तीन गोवंश बरामद किया, पुलिस के सामने से तस्कर फरार

सांकेतिक तस्वीर

चन्दौली
। जनपद के इलिया थाना पुलिस के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। जब एक तस्कर पुलिस के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल हो गया। और पुलिस हाथ मलती रह गई।

 बरियापुर काली माता मन्दिर के पास चेकिंग अभियान में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक बोलेरो गाड़ी चेकिंग प्वाइंट से पहले ही खड़ी कर उसका चालक खेतों की तरफ भगाने लगा।

 संदिग्ध परिस्थितियों को देख पुलिस टीम द्वारा भागते हुए व्यक्ति का पीछा किया, परन्तु वह भागने में सफल रहा। वापस आकर बोलेरो गाड़ी सं0-UP 65 DV 1321 को चेक किया गया तो उसमें क्रूरतापूर्ण तरीके से 03 राशि गोवंश लादे गये थे।

 जिससे प्रतीत हुआ कि इन गोवंश को वध हेतु ले जाया जा रहा था। उक्त बोलेरो गाड़ी को थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराया गया तथा अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।