पुतला जलाते सपाई
नौगढ़/चन्दौली। तहसील नौगढ़ के देवखत गांव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की किसान बिल के विरोध में एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से लादे गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।किसानों ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों के साथ अन्याय कर रही है और आवाज उठाने पर विपक्षियों पर फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेजने की साजिश रच रही है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वास्तव में अगर भाजपा सरकार किसानों का ही चाहती तो ऐसे बिल नहीं पास करती और किसानों के साथ झूठे वादे ना करती,भाजपा सरकार में किसानों का शोषण किया जा रहा है एवं किसान विरोधी बिल भी पास कर दिया गया है।
चेतावनी देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ताओं पर से फर्जी मुकदमे नहीं हटाए गए तो जमकर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार होगी।
जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव, विधानसभा चकिया सचिव रामवृक्ष यादव, पूर्व जिला सचिव अनुसूचित जाति राजनाथ, बीरबल बनवासी, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, मुन्नू यादव, सालिक यादव, बबुंदर खरवार, अमरनाथ यादव,पवन चौहान इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
source-अशोक कुमार जायसवाल