Bihar News In Hindi
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार का विकास होगा। अब नीतीश को मौका देने की जरूरत नहीं।
हाई लाइट्स:
●नीतीश सरकार को और अब समय देने की जरूरत नहीं, सरकार को 15-15 साल अजमा चुके
●अगर यहां नौकरी दी गई होती तो मजदूरों को पलायन नहीं करना पड़ता
●उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- आजादी को पाकर गुलामी का जश्न मनाना बंद करो, नहीं तो जिंदगी भर गुलाम ही रह जाओगे
![]() |
बहन मायावती चुनावी जनसभा में, दुर्गावती |
Purvanchal News Print
Edited By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती/कैमूर (बिहार)। यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करती हुई बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने कहा कि गठबंधन की सरकार बिहार में बनती है तो बिहार का मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बनाया जाएगा, जो अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और सरकार चलाने के लिए पूरी तरह से काबिल हैं।
मायावती ने आगे कहा कि कुशवाहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में जबरदस्त विकास करके दिखाया जाएगा।
वे बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यहां नौकरी दी गई होती तो मजदूरों को पलायन नहीं करना होता।
यह कोरोना महामारी के चलते बहुत दुर्दशा प्रवासी मजदूरों की हुई है, इन सभी तथ्यों को देख कर यहां के सरकार को और अब समय देने की जरूरत नहीं है।
![]() |
जनसभा में उमड़ी भीड़ |
इस सरकार को बहुत आजमाया गया है। इस सरकार को आप लोग 15-15 साल अजमा चुके हैं। इन लोगों को अब और आजमाने की जरूरत नहीं है.
बिहार में पहली बार बसपा के गठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रही है और यदि बिहार में नीतीश सरकार ने काम किया होता तो फिर हमें यहां नया गठबंधन नहीं बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि वही रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नवोदय विद्यालय के तर्ज पर विद्यालय खोला जाएगा और आप लोग आजादी को पाकर गुलामी का जश्न मनाना बंद करो नहीं तो जिंदगी भर गुलाम ही रह जाओगे।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव इस बार चौंकाने वाला होगा, यहां की जनता इस बार सत्ता परिवर्तन करने का मन बना लिया है।
अब देखना यह है कि 15 बनाम 15 का खेल चलेगा कि बहुजन का ट्वेनटी ट्वेनटी का खेल चलेगा।
इस बार विधानसभा का खेल का मुकाबला बड़ा ही रोमांटिक लग रहा है, जैसा कि बसपा गठबंधन में बिहार का राजनीतिक पटल बदलते नजर आ रहा है। बिहार में राजनीति का मजा तो तब आएगा जब अल्पसंख्यक के नेता सरताजा मोहम्मद असुदीन ओवैसी अपना परचम लहराते हैं ।
पंद्रह साल लालू राबड़ी का शासन और 15 साल सुशासन बाबू नीतीश की शासन को बिहार की जनता भली-भांति जान चुकी है और देख चुकी है।
इसलिए इस बार लोकतंत्र का खेल दिलचस्प हो गया है। चुनावी सभा में कैमूर जिला के चारों विधानसभा के प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा से अंबिका यादव मोहनिया विधानसभा से श्वेता सुमन देवी भभुआ विधानसभा से वीरेंद्र सिंह कुशवाहा चैनपुर विधानसभा से भाई जमा खान को जिताने की अपील की गई।
सभा की अध्यक्षता बिहार बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुणाल साहब और संचालन बिहार प्रभारी डॉ विजय प्रताप ने की।
मौके पर बसपा के कैमूर जिला अध्यक्ष राम इकबाल राम व बीभीएफ फोर्स इंचार्ज मोहन बिंद, बसपा जिला महासचिव राम रेखा राम, रविदासिया धर्म संगठन के कैमूर जिला प्रचार सचिव अखिलेश कुमार, सुधीर कुमार, पिंटू कुमार आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जनसभा में महिलाओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित
जनसभा को संबोधित करते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि पुरुषों से आगे बढ़कर महिलाओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया।
मायावती के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
कैमूर भभुआ स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री बहन मायावती एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दोनों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर से भभुआ हवाई अड्डा मैदान में उत्तरे। जहां सभा स्थल पर बने हेलीपैड में हेलीकॉप्टर लैंड करते ही युवाओं एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी इस सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस जवान काफी मुस्तैद दिखे।