बिजली चोरी: दारू ठेका सहित पंद्रह के खिलाफ केस दर्ज, दो लाख की वसूली

बिजली चोरी: दारू ठेका सहित पंद्रह के खिलाफ केस दर्ज, दो लाख की वसूली


शराब दुकान की कटा विद्युत कनेक्शन

सकलडीहा/चन्दौली। 
शासन के निर्देश पर बिजली और विजलेंस विभाग की टीम ने बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है।  
शुक्रवार को बिजली  और विजलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने चतुर्भुजपुर सहित कई गांव में अभियान चलाकर 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं 21 उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया। जांच के दारान 2 लाख 17 हजार की राजस्व की वसूली किया गया है। विभागीय जांच पड़ताल से बकायेदारों में खलबली मची हुई है। 
विद्युत वितरण उपखंड तृतीय अर्न्तगत कुल 67 हजार उपभोक्ता है। जिनमे से 48 हजार उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नही किया जाता है। बिजली हड़ताल समाप्त होने के बाद बकाया वसूली और चोरी रोकने के लिये बिजली विभाग टीम द्वारा गांव-गांव में जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। 
चतुर्भुजपुर सहित अन्य गांव में जांच अभियान चलाया गया।  एक दारू की दुकान सहित 15 लोगों द्वारा चोरी से बिजली जलाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। बकाया होने पर 21 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विचछेद कर दिया गया। 
इस दौरान कुल 2 लाख 17 हजार की राजस्व की वसूली किया गया। 
इस बावत एसडीओ आकाश सिंह ने बताया कि हर हाल में बिजली चोरी और बकाया वसूल किया जायेगा। महा अभियान में लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जायेगी। 
अधिकांश सरकारी शराब और बीयर ठेका पर नही है बिजली कनेक्शन
क्षेत्र में सरकारी अंग्रेजी, देशी और बीयर की दर्जनों दुकान  संचालित है। बीयर सहित अन्य दुकानों पर फ्रीज सहित अन्य प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। लेकिन अधिकांश दुकानों पर बिजली कनेक्शन नहीं है। इसके बाद भी बिजली विभाग के आंखों में धूल झोकर दुकान का संचालन किया जा रहा है। विजलेंस प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान चलाकर दुकानों की जांच की जायेगी। 
रिपोर्ट-विशाल पटेल