" नवनियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं"

" नवनियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं"

 ●वीडियो कांफ्रेंसिंग में यूपी सीएम ने कहा- बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के साफ्टवेयर के माध्यम से हुआ विद्यालयों का आवंटन


 चंदौली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के राजकीय इण्टर काॅलेजों में नियुक्ति पाने वाले 3317 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उपरान्त नियुक्ति हेतु विद्यालयों के आवंटन के दौरान भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन हुआ है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते है तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर सफलता के नए ऊचाईयों तक पहॅुचाने में शिक्षक की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 नवनियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं। 

नियुक्ति पत्र देते हुए डीएम चन्दौली

जनपद में एनआईसी की वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में विधायक प्रतिनिधि अश्विन दुबे, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त नवनियुक्त शिक्षकों को जनपद के विभिन्न राजकीय इण्टर काॅलेजों में सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 

रिपोर्ट-रविन्द्र यादव