●Chandauli News In Hindi
मझगावा गांव की एक बस्ती में खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे गरीब परिवार के युवक की अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।
●Purvanchal News Print
●Edited By- Ashok Kumar Jaiswal
नौगढ़/चन्दौली। जनपद चन्दौली के नौगढ़ विकास खंड के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावा गांव की एक बस्ती में खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे गरीब परिवार के युवक की अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इस घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस संबंध में बताया जाता है कि गांव के करवंदिया बस्ती में गुरुवार की सुबह निर्मल गौड़ का पुत्र सुरेश गौड़ खंभे पर चढ़कर तार जोड़ ही रहा था तभी अचानक 440 वोल्ट की बिजली की सप्लाई चालू हो गई।
तारों में 440 वोल्ट का करंट दौड़ते ही निर्मल उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। झुलसने के बाद युवक चीखता चिल्लाता हुआ गिर पड़ा।
बस्ती के लोग भाग दौड़ करके निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले आए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया और इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता सिल लोढ़ा की कुटाई का कार्य करते हैं।