![]() |
कोरोना demo, फोटो |
बिहार/ दुर्गावती (कैमूर)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामवासी ही नहीं बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज कई दिनों से बीमार चल रहा था, जब परिजनों ने दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने पहुंचे तो जांच के दौरान चिकित्सकों ने कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया । इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
हालांकि मरीज के परिजनों का भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच किया गया। जहां और सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।
मोहनिया में कोरोना मरीज का इलाज के बाद आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। फिर भी लोग दहशत में हैं।
जब संवाददाता ने दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक शांति मांझी से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज का जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। जिससे दहशत में हो गये।