सोशल मीडिया
कैमूर। भभुआ विधान में त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है यहां कुल मतदाता 266401है, जिसमें पुरूषो की संख्या 139328 हैं वहीं महिलाओ की संख्या 127066 हैं , वहीं थडॅ जेंडर 07 हैं।भभुआ विधान सभा में मूल मतदान केंद्र 290 सहायक 112 केंद्र बनाये गयें हैं । सभी मतदाताओं को 28अक्टूबर को मतदान करना है । लेकिन केरोना (लॉकडाऊन) का पालन करनें का शक्त पालन करनें का निर्वाचन आयोग का आदेश मानते हुए 15 अभ्यथियों मे से एक को मतदान करना है ।
प्रथम चरण में भभुआ विधान सभा में भाजपा (एनडीए) के प्रत्याशी सह् विधायक रीकी रानी पांडे , महागठबधन राजद से भरत प्रसाद बिद, रासलोपा (बसपा)से वीरेंद्र कुशवाहा ,जंन अधिकार लोकतांत्रिक पाटी से पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव, निर्दलीय सह् जदयू कैमूर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ प्रमोद सिंह पटेल ,बहुजन मुक्ति पार्टी से पूर्व जिला परिषद संदस्य पूनम सिंह कुशवाहा ,जय जनता पार्टी से शिशु पाल सिंह का फैसला होग।
भभुआ में भाजपा के प्रत्याशी को हराने के लिए जदयू नेता प्रमोद सिंह ,पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव,रासलोपा बीरेंदर सिंह कुशवाहा,राजद के भरत प्रसाद बिद ऐडी-चोटी एक कर रहे हैं।
सभी लोग एनडीए को हराने मे खुद खाई में न गिर जाए ।भाजपा नेता रीकी रानी केंद्र व राज्य के विकास का उपलब्धियों का हवाला दे कर मतदाताओं से फिर मतदान करने कि बात कह रही हैं।
वहीं विरोधी प्रत्याशी केंद्र व राज्य के गलत नीतियों पर अपने पछ में मतदान करने कि बात कह रहे हैं जिसमें ऐसा प्रतीक होता हैं कि इस वार भभुआ विधान सभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है।
Source-संजय मल्होत्रा