Purvanchal News Print
अलीनगर/चंदौली। तारापुर कैंप कार्यालय पर किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें किसानों की समस्याओं के साथ ही कृषि कानून के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता केदार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ कृषि कानून बनाकर किसानों के हक पर डाका डालने का काम किया। जिसका मुंह तोड़ जवाब किसान देने के लिए तैयार हैं।
इसके साथ ही खाद,बीज,पानी व बिजली के किल्लत से किसान हमेशा परेशान रहता है ।लेकिन केंद्र और प्रदेश की निकम्मी सरकार किसानों के हित में एक भी कार्य करने का काम नहीं किया। बल्कि हम लोगों के जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने के लिए नया कानून बनाने का काम किया है।
लेकिन किसान अपनी जमीन और अपना हक इतनी आसानी से जाने नहीं देगा ।इस की लड़ाई हम किसान लगने का काम करेंगे ।वैसे भी किसान इसके विरोध में देश के कोने कोने में मुहिम छेड रखी है।
इस मौके पर उमाशंकर ड्राइवर, रवि शंकर यादव, लक्ष्मण पासवान, राज कुमार पप्पू, रविंद्र श्रीवास्तव,रामनिवास मिश्रा, सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-रविन्द्र यादव