हाय रे ! योगी सरकार, बदहाल है मुग़लसराय - चहनियां मुख्य सड़क मार्ग

हाय रे ! योगी सरकार, बदहाल है मुग़लसराय - चहनियां मुख्य सड़क मार्ग

बदहाल सड़क, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

 चन्दौली। मुग़लसराय से चहनियां को जाने वाली मुख्य मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे बन जाने से राहगीरों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यही नहीं आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है। आलम यह है कि मुगलसराय मुख्य बाजार से चहनिया को जाने वाली मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है।

लेकिन मरम्मत के अभाव में यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह ग्रामीणों के नाबदान का पानी भी मुख्य मार्ग पर असर रहा है। जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ों राहगीर आवागमन करते हैं। आएदिन राहगीर गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। 

लेकिन शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। 

इसको लेकर क्षेत्र के छोटेलाल प्रधान, श्रवण यादव ,बबलू प्रधान ,रवि शंकर, रामाधार गोंड सहित तमाम लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी चन्दौली से की है।

 रिपोर्ट-भूपेंद्र कुमार