Hindi Samachar- चंदौली/ क्राइम-
थाना क्षेत्र के पचफेडवा बैंक ऑफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी के आलमारी का कुंडी चटका कर उसमें रखें दो लाख 30 हजार रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए।
● बैंक ऑफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी के आलमारी का कुंडी चटका कर उड़ा दिए लाखों रुपए, पुलिस इंक्वायरी में जुटी
अलीनगर/चंदौली। गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के फ्रेंचाइजी के अलमारी का कुंडी चटका कर उसमें रखें ₹2 लाख 30 हजार चोरों ने हाथ साफ कर गुरुवार को आसानी से फरार हो गए।
हालांकि घटना सीसी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का फ्रेंचाइजी राहुल जायसवाल द्वारा चलाया जाता है।
गुरुवार को बैंक खोलने के बाद लगभग 9 बजे बगल में बन रहे मकान पर चले गए। पहले से घात लगाए एक चोर ने बैंक के अंदर घुसकर बकायदा पेचकस से अलमारी का कुंडी चटका कर उसमें रखे लगभग ₹2 लाख 30 हजार रूपये आसानी से लेकर फरार हो गया।
इसकी जानकारी उस समय हुई जब राहुल का एक कर्मचारी मनीष बैंक में गया तो अलमारी टूटा देख इसकी जानकारी दी। अलमारी में चेक करने पर रुपए गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।