Hindi News/चंदौली- क्राइम
कुछमन गांव के समीप कुएं में एक वृद्ध का शव उतराया मिला। शव की शिनाख्त सकलडीहा बथावर गांव निवासी रामचंद्र माली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
Purvanchal News Print
अलीनगर/ चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुछमन गांव के समीप कुएं में गुरुवार को एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव उतराया मिला। शव का शिनाख्त सकलडीहा बथावर गांव निवासी रामचंद्र माली के रूप में हुआ। पुलिस जांच में जुट गई है।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव निवासी रामचंद्र माली 58 वर्ष कुछमन गेट के पास फूल माला बेचने का काम करता था। यह सोमवार से ही घर से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन किया।
लेकिन कहीं नहीं पता चला। गुरुवार को कुछमन गांव के समीप एक कुएं में उतरा हुआ शव क्षत- विक्षत हालत में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब का आदी होने के कारण कुएं में गिरने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक की पत्नी मंजू व दो पुत्र अशोक व प्रमोद काफी दिनों से मुंबई में रहते हैं।