Hindi Samachar- उत्तर प्रदेश
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने मंगलवार को 'पूर्वांचल न्यूजप्रिंट' से विशेष बातचीत में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बननी तय है, क्योंकि भाजपा के महंगाई, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से लोग तंग आ चुके हैं।
Purvanchal News Print
Report-Vishal Patel
चन्दौली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने मंगलवार को 'पूर्वांचल न्यूजप्रिंट' से विशेष बातचीत में कहा कि
अगले विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बननी तय है, क्योंकि भाजपा के महंगाई, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से लोग तंग आ चुके हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहां की अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनपदवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां जमाखोरी की वजह से आलू प्याज टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं, ये सब्जियां गरीबों की पहुंच से दूर हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हमेशा प्रदेश व जनपद के विकास की पलसर रही है। जब कभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लोक निर्माण विभाग के मंत्री हुआ करते थे तो उस समय थोड़ी सी शिकायत पर भी सड़कों की मरम्मत हो जाती थी।
आज उपमुख्यमंत्री हो या जनपद के अधिकारी सड़कों की जर्जर अवस्था की ओर तनिक भी ध्यान नहीं है। मुगलसराय- भुपौली मार्ग हो या सकलडीहा -अलीनगर मार्ग जगह-जगह टूट गई है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते निजी विद्यालयों की स्थिति ठीक नहीं है। प्रबंधक तबाह हो चुके हैं और टीचरों के आगे भी बेरोजगारी हो चुकी है। बावजूद सरकार उनके पक्ष में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है
श्री यादव ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में 2022 में यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। क्योंकि भाजपा के महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध, बलात्कार से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलकर चन्दौली में पार्टी संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा करेंगे।