महीनों से बंद पड़ा है पानी टंकी नल जल योजना पूरी तरह फेल
Harvansh Patel11/03/2020 09:35:00 pm
Hindi Samachar- बिहार
ग्राम पंचायत डुमरी वार्ड संख्या 5 ग्राम बिछिया में नल जल योजना के तहत लगाए गए पानी टैंक करीब एक माह से बंद पड़ा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बदहाल व्यवस्था, फ़ोटो-pnp
Purvanchal News Print Edited By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरी वार्ड संख्या 5 ग्राम बिछिया में नल जल योजना के तहत लगाए गए पानी टैंक करीब एक माह से बंद पड़ा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिछिया गांव में नल जल योजना का कार्य पूरा हो चुका है जबकि ग्रामीणों को पीने वाला पानी एक माह से नहीं मिल रहा है।
ग्रामीण ने जब स्थानीय प्रतिनिधि से यह पूछा कि पानी टंकी क्यों बंद पड़ा है तो स्थानीय मुखिया बोले कि योजना का कार्य पूरा हो चुका है टंकी चलाना है तो चंदा लगाकर आप लोग चलाएं इतना बात सुनते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए और पानी टंकी को चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने आपस में प्रति घर से ₹130 चंदा वसूला रहे है ताकि टंकी को चालू कराया जा सके
और ग्रामीणों को हर घर में पानी पहुंचाया जा सके। वहीं कुछ ग्रामीण सरकार को कोसते हुए चंदा देने से भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रतिनिधि के लापरवाही से सरकारी जल नल योजना के द्वारा लगाए गए टंकी चालू नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव तो बीत गया लेकिन 2021 में पंचायती राज चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब जनता देगी। सरकार द्वारा सभी तरह के चलाए जा रहे योजनाएं सिर्फ कागजों में खानापूर्ति किया जा रहा है और किसी प्रकार का योजना धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
जिसका जीता जागता उदाहरण नल जल योजना से लगाए गए पानी टैंक की है। इस संबंध में दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसका जांच कराया जाएगा और बहुत जल्द ही पानी सप्लाई को चालू करवाया जाएगा।