शिवपाल ने कहा, मेरे बिना 2022 में नहीं बनेंगी सपा की सरकार !

शिवपाल ने कहा, मेरे बिना 2022 में नहीं बनेंगी सपा की सरकार !

 Hindi Samachar-लखनऊ

शिवपाल सिंह यादव कहते हैं कि अपनी पार्टी का सपा में विलय का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। हां, इतना अवश्य है कि मेरा सपा से गठबंधन हो सकता है। यह भी तय है कि मेरे बिना 2022 में यूपी में सपा की सरकार भी नहीं बन सकती है।


Purvanchal News Print

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कहते हैं कि अपनी पार्टी का सपा में विलय का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। हां, इतना अवश्य है कि मेरा सपा से गठबंधन हो सकता है। यह भी तय है कि मेरे बिना 2022 में यूपी में सपा की सरकार भी नहीं बन सकती है। मैंने सपा से गठबंधन के रास्ते खोल रखे हैं। यह उन पर निर्भर है कि वह क्या चाहते हैंं? उन्हें मेरी जरूरत है कि नहीं। 

"केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसान और नौजवान विरोधी"



गुरुवार को वे ताज नगरी में एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे शिवपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसान और नौजवान विरोधी है। 

किसानों के प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि यह सरकार तो सभी को लाठियों से हांक रही है। किसानों की कोई समस्या इस सरकार के लिए मायने नहीं रखती है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाते हुए कहते हैं कि हर साल दो-दो लाख नौकरी देने की बात कही थी, ऐसे में अब केंद्र को सात साल सरकार में हो चुके हैं तो 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है, जो उन पर गोली और पानी बरसा रही है।

 एक सवाल के जवाब में कहा कि आजम खां को गलत तरीके से जेल में रखा जा रहा है, जबकि कई बड़ों पर आरोप होने के बाद भी उन्हें बचाया गया है। वे जेल के बाहर मौज काट रहे हैं।

पहली सरकार जिसमें जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं

यह पहली सरकार है जिसमें जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।बिहार चुनाव के रिजल्ट के बारे में पूछने पर कहते है कि अकेले नौजवान के सामने हेलीकॉप्टर, जहाजों से बड़े-बड़े लोग चुनाव मैदान में थे जबकि दूसरी ओर एक नौजवान नेता था, जो इन सभी को चुनौती दी थी। 

गोमती रिवर फ्रंट जांच के मुद्दे पर शिवपाल ने कहते हैं कि गोमती रिवर फ्रंट बनाने में कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार इस तरह का रिवरफ्रंट पहले बनाकर दिखाए, फिर जांच करे। तभी शाबाशी दी का सकती है। 

बीजेपी ने कई बार दिया मुझे ऑफर!

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि पहले भी कई बार आफर आ चुके हैं। शिवपाल दावा करते हुए कहते हैं कि वर्ष 2022 में उनके बिना समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में नहीं बन सकेगी। 

यहां कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की। जबकि शीलू यादव, कालीचरण ने उनको साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रसपा लोहिया वाहिनी के नितिन कोहली, धारा सिंह यादव, मनीषा सिंह, ऋचा सिंह, पवन शर्मा, संजय यादव, बाबूलाल प्रधान, अजय यादव, डीपी यादव, नरेंद्र फौजी, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।