पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया ट्रक चोरी का खुलासा

पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया ट्रक चोरी का खुलासा

Hindi Samachar-बिहार/क्राइम

चोरों ने 22 लाख का सोलर प्लेट लोड समेत ट्रक को चोरी कर लिया गया था, जिसका कैमूर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही माल समेत ट्रक के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चोर, फ़ोटो-pnp

Purvanchal News Print

रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा

दुर्गावती ( कैमूर )। बाईस लाख का सोलर प्लेट लोड समेत ट्रक को चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसका कैमूर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही माल समेत ट्रक के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार किया है।

 मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को कुदरा राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक होटल के पास सोलर प्लेट से भरा ट्रक संख्या डी एन 09 एस 9775 के चालक नफीस बेग पिता रहीस बेग ग्राम दउमो जिला सुल्तानपुर निवासी ने अपने ट्रक को शांति शीतल होटल के सामने खड़ा कर होटल के अंदर खाना खाने के लिए गया था इतने में ही शातिर चोरों के द्वारा ट्रक का जीपीएस निकाल कर फेंक दिया गया और ट्रक को लेकर फरार हो गए।

 जब ट्रक चालक खाना खाने के बाद देखा कि वह तो स्थल से ट्रक गायब है तो उनकी होश उड़ गई और आनन-फानन में अस्थानिक उतरा थाने में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दो-तीन अन्य व्यक्ति बनारस से बिहार आए थे ।

 जिसका नाम मोहसिन खान बबलू उर्फ चंद्रशेखर सिंह बक्सर निवासी एवं शौकत खान गाजीपुर उसमें जांच के क्रम में एक का लोकेशन कोलकाता पाया गया तब कैमूर पुलिस ने कोलकाता पुलिस की सहयोग से गाड़ी को बरामद कर लिया है। 

कैमूर पुलिस की तत्परता से एक बड़े मामले का खुलासा हुआ थोड़ा सभी फिलम होता तो ट्रक का सारा माल बिक जाता और फ्रॉक काटकर बेच दिया जाता केवल 72 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया बल्कि लगभग 50 लाख की संपत्ति भी बरामद किया गया।

 शेष दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में नफीस बेग पिता रहीस बेग ग्राम दऊमो जिला सुल्तानपुर एवं मोहसीन खान पिता स्वर्गीय जमीर हसन खान ग्राम मिरचाव जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश तथा मोहम्मद उबेद खान पिता मोहम्मद तुफैल खान ग्राम गंजेरी पोस्ट सहगौली थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर शामिल हैं।