आधार कार्ड केंद्र पर दलालों के माध्यम से अवैध वसूली के आरोप !

आधार कार्ड केंद्र पर दलालों के माध्यम से अवैध वसूली के आरोप !

 


Hindi Samachar- बिहार

यहां कार्ड बनाने पहुंचे रवि कुमार ग्राम खडसरा एवं श्रीनिवास सिंह ग्राम अटरिया निवासी आनंद कुमार विकास यादव आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर आड़े हाथों अवैध वसूली की जा रही है। 

ऑपरेटर की रवैया से ग्रामीण परेशान, अधिकारी नहीं सुनते कोई शिकायत 

अव्यवस्था के बीच बन रहा आधार कार्ड, फोटो-pnp


Purvanchal News Print

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दुर्गावती (कैमूर)। स्थानीय प्रखंड परिसर में आधार कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर की रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अव्यवस्था सेे सभी परेेेशान है। दलालों द्वारा अवैध वसूली के भी आरोप हैं।

यहां कार्ड बनाने पहुंचे रवि कुमार ग्राम खडसरा एवं श्रीनिवास सिंह ग्राम अटरिया निवासी आनंद कुमार विकास यादव आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर आड़े हाथों अवैध वसूली की जा रही है। 

वसूली करने के लिए ऑपरेटर द्वारा काउंटर के बगल में दो दलाल खड़ा करा दिया गए हैं। जबकि उन दो दलालों का कंप्यूटर ऑपरेटर रूम में कोई कार्य नहीं है। आधार कार्ड तो सिर्फ ऑपरेटर को ही बनाना है, फिर दो दलाल किस लिए बहाल किए गए हैं। 

 क्षेत्रीय ग्रामीण जनता सुबह 8:00 बजे ही बिना खाए पिए लाइन में लग जाते हैं और वही आपरेटर 11 एवं 12:00 बजे के बीच अपनी काउंटर की दुकान को खोलते हैं उसके बाद लाइन में लगे सैकड़ों ग्रामीणों की लंबी कतारें लग जाती है और ग्रामीणों के बीच आपस में धक्का-मुक्की होता रहता है। जबकि दलाल अवैध वसूली में जुट जाते हैं।

 यही नहीं बल्कि आगे और पीछे होने को लेकर आपस में तू तू मैं मैं लोग करते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे पीछे आने वाले लोगों का दलालों के माध्यम से पैसा वसूल कर पहले ही आधार कार्ड बना दिया जाता है या फिर सुधार करण किया जाता है कंप्यूटर ऑपरेटर की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त ही नहीं बल्कि गुस्सा फटने वाला है।

 विदित हो कि लोग सुबह से लाइन में लगे रहते हैं और शाम तक आधार कार्ड नहीं बनने के कारण निराश होकर घर वापस लौट जाते हैं। खास बात तो यह है कि कुछ महिलाएं गोद में बच्चे को लिए हुए घंटों लाइन में खड़ी रहती हैं। और कुछ महिलाएं गोंद के दूध मोहे बच्चे को घर पर छोड़ कर जरूरी आवश्यक कागजात आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार करने के चक्कर में दुर्गावती ब्लॉक का चक्कर लगाती हैं, उसके बावजूद भी आधार कार्ड नहीं बन पाता है। अवैध वसूली आपरेटर की कमाई का जरिया बन गया है।

 क्या कहते हैं दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी 

अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आप लोगों से इसकी जानकारी मिली है, मैं इसका जांच कर कार्रवाई करूंगा। अवैध वसूली की भी जांच करूंगा।