शराब के साथ टाटा सोमो गाड़ी समेत एक गिरफ्तार

शराब के साथ टाटा सोमो गाड़ी समेत एक गिरफ्तार

Hindi Samachar-Bihar/ kaimur

 दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पुलिस सड़क पर गश्त कर रही थी। तभी शराब के साथ टाटा सोमो गाड़ी समेत एक को गिरफ्तार किया।

इसी गाड़ी से बरामद हुआ शराब 

Purvanchal News Print

Report-Sanjay Malhotra

दुर्गावती ( कैमूर )। बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर रविवार की देर रात्रि में पुलिस सड़क पर गश्त कर रही थी। तभी  पुलिस ने शराब के साथ टाटा सोमो गाड़ी समेत एक को गिरफ्तार किया। 

 इसी बीच उत्तर प्रदेश से आ रही एक टाटा सुमो विक्टा गाड़ी का चालक शराब के नशे में था और पुलिस को देखते ही तेज गति से भागने लगा जिस पर पुलिस की नजर उस गाड़ी पर पड़ी तो देखा कि उक्त गाड़ी वाला दुर्घटना कर देगा, तब उक्त गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को रोका गया।  और जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से किंगफिशर बियर तीन बोतल 500ml का और अंग्रेजी शराब मैगडोल रम 180ml बरामद किया गया।

 मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में शशि कुमार पासवान पिता बलदेव पासवान ग्राम नेवरास थाना कुदरा निवासी ने टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी संख्या बी आर 01 पीएच 9411 में शराब लेकर और शराब के नशे में होकर उत्तर प्रदेश से बिहार जा रहा था तभी पुलिस ने धर दबोचा। बाद में उसे गाड़ी समेत बरामद करते हुए पकड़े गए अभियुक्त का मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया।