बिहार पुलिस ने चोरी हुआ पिकअप यूपी के चन्दौली से बरामद किया

बिहार पुलिस ने चोरी हुआ पिकअप यूपी के चन्दौली से बरामद किया

 Hindi Samachar- बिहार/कैमूर

कर्मनाशा बाजार से एक सप्ताह पूर्व अज्ञात चोरों ने एक पिकअप चोरी कर ली थी। उसे दुर्गावती पुलिस ने उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद में चकिया के सिकंदरपुर गांव के निकट सड़क किनारे से बरामद किया।

Purvanchal News Print

रिपोर्ट-Sanjay Malhotra

दुर्गावती ( कैमूर )। कर्मनाशा बाजार से एक सप्ताह पूर्व अज्ञात चोरों ने एक पिकअप चोरी कर ली थी। उसे दुर्गावती पुलिस ने उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद में चकिया के सिकंदरपुर गांव के निकट सड़क किनारे पाया गया।

दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार से एक सप्ताह पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा एक पिक अप चोरी कर ली गई थी। तब वाहन स्वामी ओसियर प्रसाद पिता भोला साह द्वारा थाना दुर्गावती में पिकअप वाहन संख्या यूपी 67 टी 1882 चोरी होने का तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज कर दुर्गावती पुलिस ने चोरी हुए वाहन का पता लगाने में गहराई से जुट गई थी। 

आज दुर्गावती पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर गांव के समीप सोसाइटी कार्यालय के निकट सड़क किनारे से पिक अप वाहन को बरामद कर लिया है। इस वाहन का एक चक्का और स्टैपनी गायब था।

 इस संबंध में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कर्मनाशा बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा पिकअप की चोरी कर ली गई थी, जिसको उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।