Hindi Samachar-Bihar-गोवर्धन पूजा
बिहार में चारों तरफ धूमधाम से गोबर्धन पूजा व दीपावली शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया । दीपावली पर्व को संपन्न कराने के लिए प्रशासन के लोग चौक चौराहों पर गश्त करते दिखे।
![]() |
गोवर्धन पूजा करती महिलाएं |
Purvanchal News Print
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती ( कैमूर )/पटना। बिहार में चारों तरफ धूमधाम से गोबर्धन पूजा व दीपावली शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया । दीपावली पर्व को संपन्न कराने के लिए प्रशासन के लोग चौक चौराहों पर गश्त करते दिखे।
वहीं कैमूर जनपद में जनता हर्षो उल्लास उमंग के साथ दिवाली मनाई गई। एक सप्ताह से ग्रामीण इलाकों तथा बाजारों में साफ सफाई का कार्यक्रम जोरों पर चल रहा था।
अपने-अपने घर और मकानों को साफ सफाई के बाद दीपावली की शाम को बाजार में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ आसपास के बाजारों में देखने को मिली। और देर रात दीपों और बिजली की लड़ियों से जगमगाते रहे बाजार और ग्रामीण इलाके।
रविवार की सुबह से ही गोवर्धन पूजा के लिए युवतियां गांव से गोबर ले कर गोवर्धन और गोधनी की मूर्ति बनाने में जुट रही। दिन में बारह बजे गोवर्धन पूजा की शुरुआत "दीपू राम की मरे जेठ पूतावा के" संगीत के साथ शुरू हुआ जो क्रमवार एक- एक महिलाओं ने सारे साथी महिलाओं के पुत्रों को मरने का आशीर्वाद देती रही। फिर गोधन कूटन के बाद चिरंजीवी के आशीर्वाद के साथ पूजा संपन्न की गई ।
जगह जगह पूरे बिहार अनोखी परंपरा को देख छोटे बच्चे और बच्चियां इसके विषय में जानने के लिए उत्सुक देखे गए। इस तरह से कुल मिला जुला कर शांति पूर्ण ढंग से और भाई चारे का त्यौहार निर्विवाद और निर्विघ्न रुप से संपन्न हुआ। कही से इस दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई है ।