Hindi Samachar-Bihar/ कैमूर
रामगढ़ नुआंव पथ में कल्हनुआ गांव के समीप मोड़ के पास सड़क पर ही बालू और गिट्टी गिराए जाने के कारण राहगीरों को सड़कों पर चलना दूभर हो गया और आए दिन बाइक सवार फिसल कर चोटिल हो जा रहे हैं.
![]() |
सड़क के किनारे पसरा हुआ बालू व गिट्टी |
Purvanchal News Print
रिपोर्ट-संजय मल्होत्र
दुर्गावती ( कैमूर )। स्थानीय थाना अंतर्गत रामगढ़ नुआंव पथ में कल्हनुआ गांव के समीप मोड़ के पास सड़क पर ही बालू और गिट्टी कुछ लोगों के द्वारा गिराए जाने के कारण राहगीरों को सड़कों पर चलना दूभर हो गया और आए दिन बाइक सवार फिसल कर चोटिल हो जा रहे हैं।
रामगढ़ मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन आवागमन जारी रहता है लेकिन इस पथ में कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से बालू एवं गिट्टी सड़क पर ही गिरा कर हादसे को आमंत्रण की न्योता दिया जा रहा है
मजे की बात तो यह है कि शासन प्रशासन और स्थानीय थाना की पुलिस रात और दिन उक्त सड़क से आवागमन करते रहते हैं।
लेकिन किसी की नजर सड़क पर गिरे बालू और गिट्टी पर नहीं पहुंच पाता है और वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रीय जनता फिसल कर गिरते नजर आ रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बालू और गिट्टी सड़कों पर ही गिरा कर कुछ लोगों के द्वारा बेचने का कार्य किया जाता है और उक्त बालू सड़क पर फैल जाने से सड़क पर हादसे का शंका बना रहता है और शाम ढलते ही बाइक सवार आए दिन गिरते नजर आते हैं।
इसको लेकर ना तो शासन-प्रशासन का ध्यान है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। ऐसी परिस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है। यदि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो तू-तू मैं-मैं ही नहीं बल्कि मारपीट करने को आमादा हो जाते हैं बालू विक्रेता।