अंधा और लंगड़ा बन लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम, पुलिस ने धर दबोचा

अंधा और लंगड़ा बन लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम, पुलिस ने धर दबोचा

 


Hindi samachar/ बिहार-क्राइम

पुलिस ने ब्लेड मारकर पैसे की छिनैती करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए अपराधी अंधा व लगड़ा बनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पकड़े गए अपराधी

Purvanchal News Print

Edited By-संजय मल्होत्रा

दुर्गावती ( कैमूर )। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्लेड मारकर पैसे की छीनैती करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए अपराधी अंधा व लगड़ा बनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

 खबर है कि मोहनिया के पंजाब नेशनल बैंक से बैकुंठ सिंह ग्राम बरेज थाना मोहनिया निवासी ने अपने खाते से ₹49 हजार 500 की निकासी कर अपने घर जा रहे थे।

 उसी दौरान लूट गिरोह के लोगों के द्वारा ब्लेड मार कर पैसा लूट लिया गया लेकिन भागने के क्रम में सत्येंद्र शर्मा ग्राम डिलिया वार्ड संख्या 5 थाना डिहरी जिला रोहतास निवासी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी निशानदेही पर दो और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 जिसका नाम गोपाल प्रसाद ग्राम गजराज थाना मुफ्फसिल जिला सासाराम रोहतास निवासी एवं विजय कुम्महार ग्राम बस्तीपुर थाना इंद्रपुरी बीएमपी जिला रोहतास निवासी बताए जा रहे हैं। इन तीनों अपराधियों के गिरोह में कुल 40 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। 

इस गिरोह के द्वारा अक्सर वृद्धों को शिकार बनाया जाता है। उनके सामने लंगड़ा बनकर या अंधा बनकर पैसे लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी क्रम में दूसरा साथी भागने के क्रम में धक्का दे उसे गिरा दिया जाता है तथा ब्लेड मारकर पैसा लूट लिया जाता है।

 इस तरह की घटना 14 / 10 /2020  को रामगढ़ में हुई थी, जिसमें रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज है। वही मोहनिया में घटना के दिन ही एक घंटे बाद चांदनी चौक के बैंक ऑफ बड़ौदा से ग्राम पकड़ीहार कला निवासी सिंहासन सिंह का भी पैसा ₹14000 रुपए छिनैति इसी गिरोह के द्वारा कर लिया गया था।

 पुलिस प्राथमिकी दर्ज गहनता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है और इस गिरोह के अन्य साथियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। देखना यह है कि सभी अपराधी कब तक पुलिस के शिकंजे में आते हैं।